हरिद्वार में बाइक की टक्कर के बाद कांवड़ यात्रियों ने हाईवे जाम कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाया और तीन को हिरासत में लिया।
हरिद्वार, 15 जुलाई। Haridwar Highway Jam : हरिद्वार के रोहालकी अंडरपास के करीब सोमवार शाम बाइक सवार के टकराने पर कांवड़ यात्री भड़क गए। उन्होंने दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस को लाठियां फटकार उन्हें खदेड़ना पड़ा। मामले में पुलिस ने तीन कावंड़ यात्रियों को हिरासत में लिया है।
सोमवार शाम कांवड़ यात्रियों का दल बहादराबाद में रोहालकी अंडरपास के निकट से गुजर रहा था। इस बीच एक बाइक सवार की कांवड़ यात्री से हल्की टक्कर हो गई। इस पर कांवड़ यात्रियों ने कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर हंगामा कर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी असर नहीं (Haridwar Highway Jam)हुआ।
स्थिति बिगड़ती देख पुलिस और सुरक्षाबलों को हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन कांवंड़ यात्रियों के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वाहनों से अधिक ऊंचाई वाले म्यूजिक सिस्टम उतरवाए
कांवड़ मेला के दौरान पुलिस प्रशासन ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर वाहन से बाहर निकल रहे और अधिक ऊंचाई वाले म्यूजिक सिस्टम उतरवाए। वहीं पिछले साल डीजे कंपटीशन के दौरान हुए बवाल को देखते हुए इस बार पुलिस ने डीजे कसाना को लिखित नोटिस जारी किया (Haridwar Highway Jam)है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि मानकों से खिलवाड़ करते हुए डीजे हरिद्वार भेजा तो कार्रवाई की जाएगी।