Site icon Navpradesh

हरेली का इतना उत्साह की भारी बारिश में भी नहीं रूके स्कूली बच्चे

किरंदुल। ग्राम पंचायत कोड़ेनार में संचालित कोड़ेनार क्रमांक 2 हायर सेकेंडरी स्कूल किरंदुल kirandul में छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार हरेली Hareli का स्वागत करते हुए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो ने काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से छत्तीसगढ़ी में संचालित किया गया ताकि बच्चे अपने संस्कृति से भलीभातिं परिचित हो सके। बच्चो को छत्तीसगढ़ की विभिन्न व्यंजन जैसे फरा, सलोनी, भजिया, बोबरा, अरसा, मीठाकटवा, गुलगुला भजिया, खुरमी के बारे में बताया गया तथा पारम्परिक खेल जैसे फुगड़ी, बिल्लस, खो-खो, कबड्डी के साथ साथ लोकगीत, लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों को इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संवाद भी कराया गया।

बच्चो के मन में आयोजित कार्यक्रम के प्रति उत्साह देखने को मिला। बच्चे अपने पारम्परिक व्यंजन और पारम्परिक खेलो को जान कर बहुत ही ख़ुशी महसूस कर रहे थे। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा समस्त विद्यालयीन सदस्यों ने भी अपना भरपूर सहयोग दिया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और संस्था में अध्ययनरत समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Exit mobile version