Site icon Navpradesh

Hardik Patel-Chicken Sandwich : नेता ने दिया पार्टी से इस्तीफा, सोनिया गाँधी को लिखा पत्र, राहुल के लिए कही ये बड़ी बात

Hardik Patel-Chicken Sandwich,

नई दिल्ली, नवप्रदेश: कांग्रेस को गुजरात विधान सभा के पहले तगड़ा झटका है. गुजरात के नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel-Chicken Sandwich) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने सोनिया गाँधी को चिट्ठी लिखकर राहुल गाँधी का बिना नाम लिए ही अपनी बार रख दी. र देश में चल रहे बड़े मुद्दों का भी जिक्र किया।

उन्होंने लिखा कि “जब देश संकट में था, कांग्रेस को नेतृत्व की जरूरत थी, तब हमारे नेता विदेश में थे. इतना ही नहीं इस पत्र में हार्दिक पटेल ने कहा, अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो,

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें सिर्फ बाधा बनने का काम करती रही.

उन्होंने कहा, दुख होता है, जब हम जैसे कार्यकर्ता अपने खर्चे पर दिन में 500-600 किमी तक की यात्रा करते हैं, जनता के बीच जाते हैं और फिर देखते हैं कि गुजरात के बड़े नेता जनता के मुद्दों से दूर सिर्फ इस पर ध्यान देते हैं कि दिल्ली से आए नेता को उनका चिकन सैंडविच (Hardik Patel-Chicken Sandwich) समय पर मिला या नहीं.

युवाओं के बीच में जब भी गया, तो सभी ने एक ही बात कही, कि आप ऐसी पार्टी में क्यों हैं, जिसने सिर्फ गुजरात का अपमान किया. चाहें वह उद्योग के क्षेत्र में हो, चाहें धार्मिक क्षेत्र में या फिर राजनीतिक क्षेत्र में.

मुझे अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात (Hardik Patel-Chicken Sandwich) के लिए कुछ नहीं करना चाहती. इसलिए जब मैं गुजरात के लिए कुछ करना चाहता हूं, तो मेरा तिरस्कार होता रहा. उन्होंने कहा, आज मैं बड़ी हिम्मत से पार्टी और पद से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी.

Exit mobile version