टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Mahika Sharma Vacation) इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड, मॉडल और एक्ट्रेस महीका शर्मा (Mahika Sharma) के साथ छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। मंगलवार शाम उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।
पोस्ट में हार्दिक अपनी लैंबॉर्गिनी कार धोते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं पास में खड़ी महीका (Hardik Pandya Mahika Sharma Vacation) मस्ती भरे अंदाज में पानी की पाइप से उन पर पानी छिड़कती दिखती हैं। दोनों के चेहरे पर खुशी और सहजता साफ झलक रही है। इसी पोस्ट में हार्दिक ने महीका के साथ समुद्र किनारे बिताए रोमांटिक पलों की तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं।
फैंस ने यह भी नोट किया कि हार्दिक के फोन का वॉलपेपर भी महीका के साथ उनकी यही तस्वीर है। इसके अलावा उन्होंने लॉन्ग ड्राइव, क्रायोथेरेपी सेशन, गोलगप्पे खाते हुए और अपने पालतू कुत्तों के साथ समय बिताते हुए कई झलकियां भी पोस्ट कीं।
बेटे अगस्त्या के साथ बिताए भावनात्मक पल
तस्वीरों में सबसे दिल को छू जाने वाला पल वो है जब हार्दिक अपने पांच साल के बेटे अगस्त्या (Agastya Pandya) को गोद में लिए खेलते नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच की यह मासूम बॉन्डिंग फैंस को खूब पसंद आई। कमेंट्स में लोगों ने लिखा “तलाक के बाद हार्दिक के चेहरे पर अब सुकून और मुस्कान लौट आई है। हार्दिक ने साल 2024 में सर्बियन मॉडल नताशा स्टैंकोविक (Hardik Pandya Mahika Sharma Vacation) से तलाक लिया था। दोनों ने 2020 में कोविड लॉकडाउन के दौरान शादी की थी और उसी साल अगस्त्या का जन्म हुआ था। अब दोनों मिलकर बेटे की परवरिश कर रहे हैं।
महीका शर्मा मॉडल से एक्ट्रेस तक का सफर
24 वर्षीय महीका शर्मा दिल्ली की मॉडल और योगा इंस्ट्रक्टर हैं। उन्होंने मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है। महीका ने पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म में भी अभिनय किया था। इस साल उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में “Model of the Year” का खिताब मिला। अपनी सादगी और फिटनेस के कारण वे युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।
हार्दिक और महीका का रिश्ता हुआ ऑफिशियल
हार्दिक और महीका के रिश्ते की खबरें काफी समय से चल रही थीं, लेकिन दोनों ने 11 अक्टूबर को हार्दिक के जन्मदिन से पहले मालदीव वेकेशन की तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया। इसके बाद दिवाली पर दोनों पारंपरिक लाल परिधानों में साथ दिखे। अब यह साफ है कि दोनों अपने रिश्ते को खुलकर जी रहे हैं और सोशल मीडिया पर फैंस से खूब प्यार पा रहे हैं।
चोट से उबरकर मैदान पर वापसी की तैयारी
हार्दिक को एशिया कप 2025 के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से बाहर रहे। अब उम्मीद है कि वे नवंबर–दिसंबर में होने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa tour) से मैदान पर वापसी करेंगे। टीम मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि हार्दिक अब पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

