नई दिल्ली। Happy Daughter’s Day : हर साल सितंबर महीने के चौथे रविवार को बेटी दिवस मनाया जाता है। इस साल डॉटर्स डे रविवार 26 सितंबर को है। यह दिन बेटियों को समर्पित होता है। इसका मुख्य मकसद लोगों को बेटियों के प्रति सम्मान और स्नेह के लिए जागरुक करना है। वतर्मान समय में बेटियों को बेटे के समान दर्जा नहीं मिल रहा है। लोग बेटियों को बोझ समझते हैं। वहीं, समाज में व्याप्त मानसिक संकीर्णता के चलते बेटियां दहेज़ और दुराचार की शिकार हो जाती हैं। पुरुष प्रधान देश में दैविक काल से नारी का सम्मान किया जाता है। मनुस्मृति में स्पष्ट लिखा है-
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः।।
भावार्थ यह है कि जहां नारियों की पूजा होती है। वहां, देवता वास करते हैं। वहीं, जहां नारियों की पूजा नहीं होती है, उनका सम्मान नहीं होता है। उस स्थान पर किए गए समस्त अध्यात्म और अच्छे कर्म सफल नहीं होते हैं। बेटियां कितनी अनमोल होती हैं। यह अहसास दिलाने के लिए हर साल सितंबर महीने में बेटी दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोग अपनी बहू और बेटी को ‘डॉटर्स डे’ की शुभकामनाएं देते हैं। अगर आप भी अपनी बेटियों को संदेश भेजकर बधाई देना चाहते हैं, तो इन संदेशों को भेज सकते हैं-
1.
खुदा की खूबसूरत मूरत होती है बेटी
बेटा हीरा तो अनमोल मोती हैं बेटियां
बनाकर उन्हें बड़ा खुश होता है रब
वो हर रिश्ते को बड़े प्यार से संजोती है।
Happy Daughter’s Day 2021
2.
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियां,
सरस्वती का मान हैं बेटियां,
देवी का रूप व देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें वो चिराग हैं बेटियां।
Happy Daughter’s Day 2021
3.
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter’s Day 2021
4.
देवालय में बजते शंख की ध्वनि है बेटी
देवताओं के हवन यज्ञ की अग्नि है बेटी
खुशनसीब हैं वो जिनके आंगन में है बेटी
जग की तमाम खुशियों की जननी है बेटी।
Happy Daughter’s Day 2021
5.
बेटियों के पास भी पंख होते हैं
कभी उनके अरमान देखें,
एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो
फिर उसकी ऊंची उड़ान देखों।
Happy Daughter’s Day 2021
6.
बेटी हो या बहू अपनी मुस्कान से,
घर में उजाला कर देती है,
सारे गमों को अपने दामन में समेट कर
खुशियों से वो आंगन भर देती है।
Happy Daughter’s Day 2021
7.
ख़ुश्बू बिखेरती फूल है बेटी
इंद्रधनुष का सुंदर रूप है बेटी
सुरों को सुंदर बनाने वाली साज है बेटी
हकीकत में इस धरती का ताज है बेटी।
Happy Daughter’s Day 2021
8.
खिलती हुईं कलियां हैं बेटियां,
मां-बाप का दर्द समझती हैं बेटियां,
घर को रौशन करती हैं बेटियां,
लड़के आज हैं, तो आने वाला कल हैं बेटियां।
Happy Daughter’s Day 2021
9.
बेटियां होती हैं जिंदगी में बेहद खास,
उनके साथ अनोखा होता है एहसास,
हर किसी को होना चाहिए इस पर नाज़,
क्योंकि बेटी है जीवन का साज।
Happy Daughter’s Day 2021
10.
सारे जहां की खुशियां मैं तुझ पर लुटा दूं,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूं,
होगी विदा तूं जब भी मेरे आँगन से “बेटी”,
ख्वाहिश है यही ज़मीं से लेकर पूरा आसमां सजा दूं।
Happy Daughter’s Day 2021