Site icon Navpradesh

हनुमान चालीसा को नई धुन में प्रस्तुत कर रहे छत्तीसगढ़ के ये कलाकार

hanuman chalisa, new tune, present, chhattisgarh artist, navpradesh,

hunuman chalisa pic

रायपुर/नवप्रदेश। पारंपरिक गोस्वामी तुलसीदास रचित हुनमान चालीसा (hanuman chalisa) को नई धुन (new tune) और नए रूप में प्रस्तुत (present) करने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के कलाकार (chhattisgarh artist)  डॉ. नवीन गुप्ता।

चालीसा के इस नए संस्करण को अपने मधुर संगीत में पिरोया है छत्तीसगढ़ के मशहूर सिने निर्देशक व संगीतकार श्री मनाेज वर्मा ने, वहीं रामभक्त हनुमान जी को समर्पित इस चालीसा में श्रीमती सरोजिनी गुप्ता व नमन गुप्ता ने समूह स्वर दिये हैं। छत्तीसगढ़ी कलाकारों (chhattisgarh artists) द्वारा नई धुन (new tune ) में प्रस्तुत (present) की जा रही इस हनुमान चालीसा (hanunman chalisa) के व्हाट्स ऐप पर प्रकाशन के बाद जल्द ही इसका सचित्र संस्करण भी प्रकाशित किया जाएगा।

Exit mobile version