रायपुर/नवप्रदेश। Hamar Hospital : पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमर अस्पताल में शिशु संरक्षण माह का शुभारम्भ रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं वार्ड पार्षद एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा किया गया।
शिशु संरक्षण माह का शुभारम्भ 9 महीने से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए पिलाकर किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के शिशु संरक्षण माह (Hamar Hospital) कार्यक्रम की रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने जमकर सराहना की। सभी उपस्थित बच्चों का उत्साहवर्धन उन्हें चॉकलेट का वितरण करते हुए किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय पाठक, सीएमएचओ रायपुर डॉक्टर मीरा बघेल सहित डॉ आशीष, डॉ पंकज किशोर, हमर अस्पताल राजातालाब के प्रभारी सुब्रत ठाकुर, समस्त नर्सिंग स्टाफ की विशेष उपस्थिति रही।
यहाँ यह उल्लेखनीय है कि शिशु संरक्षण माह (Hamar Hospital) कार्यक्रम 4 मार्च से प्रारम्भ होकर दिनांक 8 अप्रैल तक चलाया जाएगा। वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य आकाश तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग का शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम में निश्चित रूप से बच्चों को सुपोषित बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने सभी माताओं से बच्चों को लेकर शिशु संरक्षण माह अभियान में सम्मिलित होकर सभी बच्चों को सुपोषित बनाने में राष्ट्र एवं समाज के हित में सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का विनम्र आव्हान किया है।