Half headache: आधे सिर का दर्द उपचार- जिस भाग में दर्द हो, उसके दूसरे हिस्से की तरफ नाक के छेद में एक बूंद शहद डालने से दर्द दूर होता है। रीठे को पानी में पीसकर उसका नस्य देने से आधा सीसी का दर्द मिट जाएगा।
दही और चावल का सेवन दिन में दो बार करें। आधे सिर में दर्द (Half headache) उठने पर फूलों का रस उसके विपरीत दिशा वाली नासिका में डालिए, फौरन लाभ होगा। बकरी के दूध में सोंठ को मिलाकर, डालने से भी लाभ होगा।
- लौंग पीसकर उसे हल्का गर्म करके सिर पर लेप करने से भी आधा सिर का दर्द मिटेगा।
- केसर को घी में पीसकर सूंघने से आधा सीसी का दर्द मिट जाएगा।
गाय का ताजा दूध सुबह होते ही नाक से ऊपर खीचें। आधा सिर दर्द (Half headache) में लहसुन को पीसकर दर्द वाले स्थान पर लगाएं तो आराम मिलेगा। यदि आप नारियल का पानी नाक में टपकाएं तो कुछ ही क्षणों में आधा सीसी का दर्द गायब हो जाएगा। शुद्ध शहद में थोड़ा नमक मिलाकर चाटने से आराम मिलेगा।
- बड़ी इलायची का छिलका खूब पीसकर हल्का गर्म करके सिर (Half headache) पर लेप करने से दर्द मिटेगा।
- जमालगोटा के बीज को पीसकर जिस तरफ दर्द हो, उसके विपरीत दिशा में मस्तक पर इसका लेप लगा दें।
- तीन मिनट बाद कपड़े से पोंछ दें। अगर जलन महसूस हो तो थोड़ा घी लगा दें।
- नौसादार के साथ हल्दी मिलाकर सूंघे, दर्द से मुक्ति मिलेगी।
- गाय का ताजा घी नाक में चढ़ाने से आधा सीसी से मुक्ति मिलेगी।
- नीम की पत्तियां, काली मिर्च और चावल-लगभग तीस-तीस नग लेकर पीस लें। इस पाउडर की नस्य लें। अवश्य लाभ होगा।
- बादाम के तेल में केसर मिलाकर दिन में 3 बार सूंघने से दर्द कम हो जाएगा।
- गाजर के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी को ठंडा करके नाक और कान में डालने से पुराने से पुराना आधे सिर का दर्द दूर हो जाएगा।
- बादाम के तेल केसर मिलाकर दिन में 3 बार सूंघने से दर्द कम हो जाएगा।
Note : यह उपाय इंटरनेट के माध्यम से संकलित हैं कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श करके ही उपाय करें ।