Site icon Navpradesh

Hak Box Office Collection : हक ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ की कमाई, कंटेंट और परफॉर्मेंस से जीता दर्शकों का दिल

Hak Box Office Collection

Hak Box Office Collection

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ (Hak Box Office Collection) ने रिलीज के पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना ली है। फिल्म को जनता से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। पहले दिन धीमी शुरुआत के बावजूद ‘हक’ ने वीकेंड तक 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है। फिल्म की कहानी समाज और न्याय से जुड़े एक अहम मुद्दे पर आधारित है।

‘हक’ (Hak Box Office Collection) को लेकर दर्शकों में पहले से उत्सुकता थी, क्योंकि यह फिल्म चर्चित शाहबानो केस से प्रेरित बताई जा रही है। ट्रेलर रिलीज के बाद ही फिल्म चर्चा में आ गई थी। पहले दिन ‘हक’ ने 2 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, दूसरे दिन शनिवार को कलेक्शन बढ़कर 3.79 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 4.19 करोड़ रुपये रहा। इस तरह फिल्म का वीकेंड कलेक्शन लगभग 10 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया।

फिल्म में यामी गौतम ने एक साहसी वकील का किरदार निभाया है, जबकि इमरान हाशमी एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। दोनों कलाकारों की परफॉर्मेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स से खूब सराहना मिल रही है। यामी गौतम ने पहले ‘आर्टिकल 370’, ‘OMG 2’ और ‘उरी’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया था और ‘हक’ ने एक बार फिर उनके अभिनय कौशल को साबित किया है।

‘हक’ का बजट लगभग 30 से 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म को देशभर में सीमित 1,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके बावजूद फिल्म का रिस्पॉन्स उम्मीद से बेहतर रहा। सोमवार को कलेक्शन में मामूली गिरावट की संभावना है, लेकिन अगर फिल्म 50 प्रतिशत की स्थिरता बनाए रखती है तो अगले सप्ताह इसे और फायदा मिल सकता है।

फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है। उन्होंने समाज में महिलाओं के अधिकार और न्याय प्रणाली पर सवाल उठाने वाली इस कहानी को सशक्त ढंग से पेश किया है। फिल्म के संवाद और कोर्टरूम सीन्स दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि ‘हक’ आने वाले दिनों में और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। मंगलवार को मल्टीप्लेक्स में चलने वाले डिस्काउंट ऑफर से भी फिल्म को अतिरिक्त दर्शक मिलने की उम्मीद है।

Exit mobile version