Site icon Navpradesh

गजब! सिर पर केरोसिन छिड़क बाल सीधा करवा रहा था लड़का, आग लगी तो…

hairstyle causes death, kerala boy pour kerosene on hair and die, death due to hairstyle, navpradesh,

hairstyle causes death

Hairstyle causes teenager death : इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है

तिरुअनंतपुर। Hairstyle causes teenager death : अलग अलग हेयर स्टाइन के शौकीन अपने बालों पर कैसे-कैसे प्रयोग करते हैं, और इसमें उन्हें क्या-क्या नुकसान उठाना पड़ता है। यह जानना है तो ये खबर पूरी पढ़ लें।

केरल के तिरुवनंतपुरम के वेंगनूर में एक लड़के ने अपने बाल सीधे करवाने अपने सिर पर केरोसिन यानी मिट्टी का तेल ही छिड़क लिया। फिर जो हुआ वह अत्यंत दुखद है। 12 साल के इस लड़के के शरीर को आग लग गई और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इन दिनों हेयर स्टाइल के लिए लोग नई-नई तरकीब अपना रहे हैं। सोशल मीडिया में ऐसे कई वीडियो आपको मिलेगें जिसमें पार्लर में बाल पर आग लगाकर बाल सीधा किया जाता है। लेकिन केरल के वेंगनूर में एक किशोर का ऐसा करना इतना महंगा पड़ गया कि उसकी जान चली गई।


पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम शिवनारायण है। वह सातवीं कक्षा में पढ़ता था। मंगलवार को उसने कथित रूप से अपने बालों पर केरोसिन छिड़ककर जलती हुई माचिस की तीली से उन्हें सीधा करने का प्रयास किया। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया गया कि घटना के समय घर पर केवल उसकी दादी मौजूद थीं।

Exit mobile version