Site icon Navpradesh

Gulshan Devaiah Kantara  : ‘कांतारा चैप्टर 1’ में एंट्री गुलशन देवैया की…निभाएंगे ‘कुलशेखर’ का दमदार किरदार…First Look आया सामने…

Gulshan Devaiah Kantara

Gulshan Devaiah Kantara

Gulshan Devaiah Kantara  : मोस्ट अवेटेड पैन इंडिया फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म में शामिल हो रहे बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया। इस पोस्टर में वह ‘कुलशेखर’ नामक रहस्यमयी किरदार निभाते नजर आ रहे हैं।

राजा जैसे लुक में गुलशन देवैया

पोस्टर में गुलशन देवैया सोने के गहनों और मुकुट से सजे दिख रहे हैं। उनका लुक किसी शाही सिंहासन पर बैठे राजा की याद दिलाता है। सोशल मीडिया(Gulshan Devaiah Kantara) पर फैंस इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी एंट्री फिल्म में नया ट्विस्ट लेकर आएगी।

2 अक्टूबर को होगी रिलीज

निर्माताओं ने कंफर्म किया है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ गांधी जयंती (2 अक्टूबर 2025) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में पैन इंडिया लेवल पर दर्शकों तक पहुंचेगी।

ऋषभ शेट्टी की वापसी और कहानी की जड़ें

ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है। यह कहानी दर्शकों को करीब 300 ईसा पूर्व कदंब राजवंश के समय में ले जाएगी। इसमें कर्नाटक की समृद्ध लोककथाओं और परंपराओं(Gulshan Devaiah Kantara ) को पौराणिक अंदाज़ में दिखाया जाएगा। शेट्टी इस बार भी कैमरे के सामने और पीछे दोनों भूमिकाएं निभा रहे हैं।

नई स्टारकास्ट

फिल्म में गुलशन देवैया के अलावा जयराम, राकेश पुजारी और रुक्मिणी वसंत भी अहम किरदारों में दिखेंगे। ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के लिए घुड़सवारी, तलवारबाज़ी और कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग भी ली है।

Exit mobile version