Site icon Navpradesh

Gujrat News : गुजरात में रूलाने वाला रविवार, केबल ब्रिज टूट जाने से 143 लोगों की मौत, आंकड़ा बढ़ने की संभावना, हादसे की जांच करेगी एसआईटी

Gujrat News,

मोरबी, नवप्रदेश। गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक केबल ब्रिज टूट गया। इस दुर्घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 143 हो गया है। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल (Gujrat News) हैं।

इस बीच जानकारी मिली है कि मोरबी केबल ब्रिज को मरम्मत के बाद 5 दिन पहले ही सैलानियों के लिए खोला गया था। जान लें कि मोरबी पुल पर जाने के लिए लोगों से 17 रुपये चार्ज किए जाते थे और बच्चों का टिकट 12 रुपये (Gujrat News) था।

रविवार के दिन बड़ी संख्या में सैलानी मोरबी केबल ब्रिज पर पहुंचे थे। अगर मरम्मत के बाद पुल सही हो गया था तो 5 दिन के अंदर यह कैसे टूट गया?

इतनी बड़ी संख्या में लोगों को पुल पर क्यों जाने दिया गया? इस हादसे की जांच एसआईटी करेगी।

बता दें कि गुजरात सरकार ने मोरबी हादसे की जांच के लिए 5 सदस्यीय एसआईटी टीम का गठन कर दिया (Gujrat News) है।

एसआईटी की टीम पता लगाएगी कि मोरबी केबल ब्रिज गिरने के पीछे वजह क्या है? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? गुजरात सरकार की तरफ से कहा गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version