Site icon Navpradesh

Gujrat Election : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी, किसानों की कर्ज माफी के साथ ही बिल्किस के दोषियों को जेल भेजने का किया वादा

गांधीनगर, नवप्रदेश। गुजरात चुनाव के लिए अब कांग्रेस ने भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफी, 10 लाख नौकरियां, 300 यूनिट बिजली फ्री देने जैसे महत्वपूर्ण (Gujrat Election) वादा की है।

कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए बिलकिस बानो के मामले को भी अपने घोषणा पत्र में जगह दी है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टों में कहा है कि सत्ता में आने पर बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रहाई को रद्द किया जाएगा और सभी दोषियों को वापस जेल भेजा (Gujrat Election) जाएगा।

6 लाख लोगों से पूछकर बनाया घोषणा पत्र

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि गुजरात चुनाव के लिए 6 लाख लोगों से बात करने के बाद कांग्रेस ने गुजरात चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो तैयार किया (Gujrat Election) है। उन्होंने कहा कि जो भी वादे किए गए हैं उन्हें पूरा किया जाएगा।

प्रमुख वादे

 10 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी

बरोजगारों को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता

महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण

सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार खत्म करने, पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाएगा

500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा

उच्च शिक्षा की फीस में 20 फीसदी की कटौती की जाएगी, अन्य सेवा शुल्क खत्म किए जाएंगे

किसानों का कर्ज माफी

किसानों के लिए नहर से फ्री पानी

स्थानीय चुनाव में दलित-ओबीसी और अल्पसंख्यकों को आरक्षण

Exit mobile version