नई दिल्ली, नवप्रदेश। कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है।
कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टॉप 10 में जगह मिली है। सीएम बघेल को इस सूची में छठवें नंबर स्थान मिला है।
ता दें कि गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। अब 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
दूसरे चरण में 93 सीटों पर पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। गुजरात की सभी 182 सीटों पर एक साथ मतों की गणना 8 दिसंबर को की जाएगी।