Site icon Navpradesh

बीपन नदी में नौका पलटने से छह लोगों की मौत, 12 लापता

गुयांग । चीन के गुयांग प्रांत की बीपन नदी में एक नौका के पलट जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य लोग लापता हो गए। राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस, आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारी, परिवहन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुटे हुये हैं और लापता लोगों तलाश की जा रही है। नदी से नाव को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। नौका पलटने के समय उसमें 29 लोग सवार थे। बीपन नदी में स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे एक नौका पलट गयी थी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों को बचाया जा चुका है।

Exit mobile version