Gudakhu accident : मृत परिजनों को प्रबंधन देगी 10 लाख का मुवावजा और नौकरी

Gudakhu accident
रायपुर/नवप्रदेश। Gudakhu accident : राजधानी के शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में तीन मजदूरों की हादसे के दौरान हुई मौत के मामले में प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का ऐलान किया है। शर्मा गुड़ाखू के फैक्ट्री प्रबंधन की तरफ से तीनों मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही मृतक के परिवार से एक सदस्य को कंपनी नौकरी, मृतकों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाने की घोषणा की है। इसके आलावा प्रबंधन की ओर से मृतक की कोई बेटी है तो उसके विवाह का भी पूरा जिम्मा प्रबंधन ने उठाने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि सदर बाजार स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री (Gudakhu accident) में काम कर रहे 3 मजदूरों की मौत मिश्रण करने वाली टंकी में गिरने की वजह से हुई थी। टंकी में गिरने के बाद उनके साथियों ने उन्हें बाहर निकाला और अस्पताल दाखिल कराया था। जहां इलाज के दौरान तीनों मजदूर की मौत हो गई। जिसमें पुरुषोत्तम साहू, नेतराम साहू और जागेश्वर उइके की मौत की पुष्टि हुई थी। प्रबंधन ने इन तीनों के परिजनों को मुआवजा समेत तमाम सुविधाएं देने का ऐलान किया है।
सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि शर्मा इंडस्ट्रीज में गुड़ाखू (Gudakhu accident) बनाने का काम होता है। फैक्ट्री में रोज की तरह काम जारी था। जिस टैंक में गुड़ाखू बनाने के लिए केमिकल रखा जाता है, उसी टैंक से तीन मजदूरों को निकाला गया है। अस्पताल ले जाने पर तीनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टैंक की साफ-सफाई के दौरान यह हादसा होने की बात सामने आई है।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस टैंक में मजदूर गिरे थे उसमें तेज दुर्गंध वाला काला केमिकल होता है और इसी से गुड़ाखू तैयार किया जाता है। माना जा रहा है कि इस टैंक में गिरने के बाद दम घुटने की वजह से श्रमिकों की जान गई होगी। हालांकि, मौत के कारणों का पता लगाने शनिवार यानी आज शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस अब इस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही है।