Site icon Navpradesh

GST Return : द रायपुर होलसेल टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अनुरोध पर केंद्र की मुहर…

GST Return: The Center's seal on the request of The Raipur Wholesale Textile Traders Association...

GST Return

प्रस्तावित जीएसटी का 12% प्रस्ताव लिया गया वापस

रायपुर/नवप्रदेश। GST Return : केंद्र सरकार ने कपड़ा व्यापार में जीएसटी की बढ़त को वापस लेने का फैसला लिया है। अब नए साल से कपडे के दामों में जाने वाली जीएसटी की बढोत्तरी को वापस ले लिया गया है।

गौरतलब है कि कपड़ा व्यापार पर 1 जनवरी से प्रस्तावित जीएसटी 12 प्रतिशत किए जाने का प्रस्ताव था, जिसे अब वापस ले लिया गया है। अब पहले की तरह ही कपड़ों पर 5 प्रतिशत ही जीएसटी लगाई जाएगी। वित्त मंत्रालय के फैसले के बाद भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने आभार माना है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग का आभार जताया है। साथ ही इस फैसले को व्यापारियों और उपभोक्ता दोनों के हित में लिया गया फैसला बताया है।

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान योगेश अग्रवाल के नेतृत्व में ‘दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ’ से जुड़े व्यापारीयों ने उनसे मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से इस बढ़ोत्तरी को वापस लेने की आग्रह किया था। वही मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने केंद्रीय मंत्री से टेलीफोनिक चर्चा के दौरान उन्हें देशभर के कपडा व्यापारियों की ओर से जीएसटी की बढ़ोत्तरी (GST Return) को वापस लेने का आग्रह किया था।

वित्तमंत्री और योगेश का माना आभार

इधर केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस फैसले के लिए दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष चंदर विधानी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम सबने योगेश अग्रवालजी से इस मामलें में चर्चा की थी, फिर उनके नेतृत्व में ही हमने वित्त मंत्री के समक्ष अपनी मांग रखी थी। जिसके परिणाम स्वरूप ही आज विभिन्न कपड़ा कारोबार में होने वाली जीएसटी (GST Return) की बढ़ोत्तरी को वापस लिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से व्यापारियों में खुशी की लहर है, वहीं हम सभी व्यापारी सरकार का धन्यवाद देते है।

Exit mobile version