Site icon Navpradesh

इस नंबर 9630060303 पर कॉल कर मंगाए पौधा, ओ भी नि:शुल्क

कवर्धा। प्रदेश के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र से हरियाली प्रसार वाहन योजना का शुभारंभ किया। वर्षा ऋतु के आते ही प्रदेश में हरियाली प्रसार वाहन योजना का शुभारंभ कर प्रदेश भर में इसे प्रचार करने वाहन को हरि झंडी दिखाई। योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण, पर्यारण के प्रति जागरूकता एवं लोगों से अधिक से अधिक पौधों का रोपण करने के लिए प्रदेश भर में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस योजना में पौधों को लाने के लिए नर्सरी या किसी अन्य बाड़ी जाने की आवश्कता नहीं पड़ेगी पौधें सीधे उनके घर पर ही पहुंचा जाएगा और यह पूर्णरूप से नि:शुल्क होगा। यदि किसी को भी अपने घर या आस-पास पौैधों का रोपण करना है तो उन्हें केवल इस मोबाईल नंबर 9630060303 पर संपर्क करना होगा। वन विभाग स्वयं आपको पौधा प्रदाय कराएगा। हरियाली प्रसार वाहन योजना के शुभारंभ अवसर पर वन विभाग, वन मण्डाधिकारी, वन कर्मचारी व जिले के जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Exit mobile version