Site icon Navpradesh

भांजा प्रभु श्रीराम की भव्य प्रतिमा लोकार्पित, राम धुन में रमे CM भूपेश

Grand statue of nephew Prabhu Shri Ram dedicated, CM Bhupesh in Ram Dhun

Chandkhuri

CM भूपेश ने चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवं अधोसंरचना विकास के कार्यों का किया लोकार्पण

रायपुर/नवप्रदेश। Chandkhuri : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवरात्रि के एकम तिथि पर गुरुवार को राजधानी रायपुर के नजदीक चंदखुरी में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत अधोसंरचना विकास, माता कौशल्या मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।

CM भूपेश ने खूबसूरत लाइट और फायर शो के बीच परिसर के प्रवेश-द्वार पर निर्मित भगवान श्रीराम की 51 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा का भी लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने चंदखुरी के जलसेन तालाब के बीच में स्थित प्राचीन मंदिर में माता कौशल्या और वहां बालरूप में उनकी गोद में विराजित श्रीराम की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

कलाकारों ने बांधा समां

लोकार्पण समारोह के पहले दिन लोक कलाकरों एवं मुंबई के कलाकारों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कलाकारों की प्रस्तुति देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्रिगण सहित उपस्थित जन समुदाय मंत्रमुग्ध हो उठा। उन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र साहू और उनकी मंडली द्वारा रामायण के प्रसंगों को प्रस्तुत किया गया। वहीं पद्मश्री भारती बंधुओं ने संत कबीर के दोहों तथा भजन के माध्यम से समां बांधा। लोक गायिका कविता वासनिक ने राजगीत ‘अरपा पैरी की धार’ से छत्तीसगढ़ वासियों का मन मोह लिया।

Chandkhuri

राम में लीन CM बघेल

इस दौरान उनके साथ मंत्रिमंडल के सभी सदस्य,सांसद,विधायक, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में आम नागरिक भी मौजूद रहे। यहां तीन दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोकार्पण अवसर पर प्रदेश के कलाकारों अलावा मुंबई के कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

समारोह में (Chandkhuri) जब मंच पर नंदकुमार साहू अपनी मानस मण्डली के कलाकारों के साथ भगवान राम और छत्तीसगढ़ की माटी की भावपूर्ण गौरव गाथा प्रस्तुत कर रहे थे, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित वहां उपस्थित दर्शक भक्ति-भाव में भाव विभोर हो उठे। सीएम बघेल अपने को रोक न सके और मंच पर जाकर कलाकारों की मण्डली के साथ जा बैठे। उन्होंने खंजरी बजाकर मानस मण्डली के कलाकारों के साथ संगत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

ऐतिहासिक और पौराणिक नगरी चंदखुरी में आयोजित तीन दिवसीय समारोह के दौरान माता कौशल्या मंदिर परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मानस मंडलियां भी अपनी प्रस्तुति देंगी। इस दौरान श्री राम लीला का मंचन भी किया जाएगा।

Chandkhuri

शुक्रवार को सांस्कृतिक प्रस्तुति

छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों दिन दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम के पहले चरण में अतिथियों के उद्बोधन होंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से सांस्कृतिक (Chandkhuri) प्रस्तुतियां दी जाएंगी, 8 अक्टूबर को भिलाई की स्वामी महिला मानस मंडली की नूतन साहू और उनके दल के कलाकार, राजनांदगांव के एकता मानस परिवार के भागवत सिन्हा और साथियों तथा भाटापारा सुन्दरकांड समिति के हरगोपाल शर्मा और उनके दल के कलाकार कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रिसामा की श्रीराम लीला मंडली के लेखुराम साहू और उनकी मंडली के कलाकारों द्वारा राम लीला का मंचन किया जाएगा।

शनिवार को सांस्कृतिक प्रस्तुति

चंदखुरी के माता कौशल्या मंदिर परिसर में 9 अक्टूबर को अतिथियों के उद्बोधन के बाद दोपहर 2.30 बजे से सीतापुर, सरगुजा की भजन मंडली के सुशील मिश्रा और साथी, देवगढ़, सरगुजा की विष्णुधाम रामायण मंडली के धनुषधारी दास और उनकी मंडली के कलाकार, केरजु, सरगुजा की उत्तेश्वर मानस मंडली के मनोहर धु्रवे और उनके साथी तथा सरगुजा की रामकृष्ण रामायण मंडली के लुकेश्वर प्रजापति और साथी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। इसके बाद मुम्बई के बाबा सत्यनारायण मौर्य और साथी ‘सुनो रे राम कहानी की प्रस्तुति देंगे।

Exit mobile version