रायपुर/नवप्रदेश। Grahak Panchayat : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रांताध्यक्ष जयंत हरदास की अध्यक्षता में हुई। जिसमे प्रदेश में संगठन के विस्तार व जिला शाखाओं के गठन के साथ सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया।
ग्राहक गीत के साथ बैठक की शुरुआत के साथ ही अध्यक्ष जयंत हरदास ने बैठक का प्रस्ताविक उद्बोधन दिया। जिसमे सभी सदस्यो को वर्तमान कोरोना की स्थिति में भी एक दूसरे का सहयोग करने का आव्हान किया गया। संगठन मंत्री राकेश चंद्राकर ने प्रस्तावित कार्ययोजना रखते हुए अधिकाधिक सदस्यता करने व जिला इकाइयों का निर्वाचन करने पर जोर दिया। बैठक में उपस्थित जिला शाखाओं का सदस्यता लक्ष्य भी तय किया गया।
बैठक में ग्राहकों की विभिन्न समस्याओं पर कार्यकरिणी में चर्चा हुई। कोरोना संकट की आड़ में सामग्रियों का कृत्रिम अभाव बाजार में पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे आम ग्राहक को ज्यादा दरों पर सामग्री लेने मजबूर होना पड़ रहा है। जमाखोरी व कालाबाजारी के विरुद्ध कार्यवाही करने की शासन से मांग की गई। इसी तरह कोरोना संक्रमण बने रहने पर परीक्षाएं भी प्रत्यक्ष न करवाकर ऑनलाइन या अन्य माध्यमो से करवाने पर विचार करने का आग्रह शासन से करने का निर्णय किया गया।
बैठक में विशेष रूप से उपस्थित क्षेत्र सहसंगठन मंत्री रविकान्त जायसवाल ने मार्गदर्शन करते हुये लीगल सेल, मीडिया सेल, विषय विशेषज्ञों की टीम आदि गठित करने का सुझाव दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, आहार, आवास निवास आदि क्षेत्र में ग्राहकों को होने वाली समस्याओं के लिये अलग से प्रकोष्ठ की रचना की आवश्यकता बताई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जयंत हरदास, उपाध्यक्ष डॉ शोभा पंडित एवं प्रमोद सिंह, महिला प्रमुख सुनीता मानिकपुरी, संगठनमंत्री राकेश चंद्राकर, सहसचिव दीपक ठाकुर प्रचार सचिव उमेश पासवान, मीडिया प्रभारी ऋषिन्द्र नामदेव, कोषाध्यक्ष अजय पाध्ये, शैलेन्द्र शुक्ला रायपुर, करुणा वर्मा संजय पंडित दुर्ग, चन्दना गोस्वामी, रितेश अग्रवाल, सुभाष तिवारी बिलासपुर, दिलीप तोलानी तखतपुर, करणसिंह भाटिया चाम्पा, रघुपालसिंह जांजगीर, राजा राजपूत रायगढ़, दुर्गा डॉली देवांगन रायगढ़, मधु राय नवागढ़, प्रीती स्वर्णकार कोरबा, श्रद्धा तिवारी, मंजुला सिंह, दीपमाला झा, निर्मल घोष आदि उपस्थित थे।