Site icon Navpradesh

GP Singh Case : ईओडब्ल्यू पहुंची कोतवाली थाने की टीम,साक्ष्यों को खंगाल रही है पुलिस

Breaking: Suspended IPS GP Singh arrested from Delhi, is being brought to Raipur

GP Singh Arrest

जीपी सिंह को फौरी राहत नहीं

रायपुर/नवप्रदेश। GP Singh Case : निलंबित एडीजी जीपी सिंह के खिलाफ चल रही जांच लगातार जारी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कोतवाली थाने से एक टीम ईओडब्ल्यू पहुंची। जहां से मामले से जुड़े कुछ सबूत थाने लाए गए हैं।

दरअसल, ईओडब्ल्यू ने 9 जुलाई को निलंबित आईपीएस गुरजिंदर पाल सिंह के खिलाफ (GP Singh Case :)राजधानी के कोतवाली थाने में सरकार के खिलाफ साजिश रचने का मामले में राजद्रोह का केस दर्ज किया था। जिसकी जांच ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को कोतवाली थाने से एक टीम ईओडब्ल्यू मुख्यालय पहुंची। जहां ईओडब्ल्यू प्रमुख शेख आरिफ ने जीपी सिंह मामले से जुड़े कुछ दस्तावेज और रिकॉर्ड कोतवाली पुलिस को सौंपे हैं।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पुलिस कोर्ट से तलाशी (GP Singh Case) वारंट लेकर जीपी सिंह के आवास पर जांच के लिए गई थी। जहां करीब दो घंटे की तलाशी के बाद लैपटॉप, डेस्कटॉप, सीपीयू और पेन ड्राइव को जब्त किया गया है। इनमें से कुछ बंद हैं और कुछ खुले हैं।

इसके साथ ही कोतवाली टीआई और उनकी टीम ने जिन दस्तावेजों के आधार पर ईओडब्ल्यू की ओर से राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है, उनसे संबंधित रिकॉर्ड लेकर आए हैं। जप्त किये गए सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों को जिरह के लिए साइबर सेल को सौंप दिया जाएगा। माना जा रहा है कि साइबर सेल से जांच कराने के बाद कानूनी सबूतों को और मजबूती मिलेगी। ऐसे में जीपी सिंह को फिलहाल कोई फौरी राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

Exit mobile version