रायपुर/नवप्रदेश। Governor Reached Kali Temple In Ripur : छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल महामहिम रमेन डेका मां काली के दरबार पहुंचेऔर सपत्निक दर्शन किये। आज रायपुर के आकाशवाणी चौक स्थित माॅं काली मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। मनोनीत राज्यपाल ने प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
प्रदेश के 10वें राज्यपाल रामेन डेका
नए राज्यपाल रामेन डेका ने शपथ ले ली है। वे प्रदेश के 10वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने उन्हें शपथ दिलाई है। शपथ समारोह में सीएम विष्णु देव साय, मंत्री मण्डल के सदस्य, अधिकारी गण और जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया गया है।