Site icon Navpradesh

बाबा की बारात में शामिल होने भिलाई आएंगे राज्यपाल रेमन डेका

भिलाई। भोले बाबा की बारात में शामिल होने राज्यपाल रेमन डेका भिलाई आएंगे। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने राजभवन में राज्यपाल रेमन डेका को आमंत्रण देते हुए उन्हें भिलाई आने का न्यौता दिया।

दया सिंह ने बताया कि 17 साल तक भोले बाबा की बारात के सफल आयोजन की यात्रा देख राज्यपाल रेमन डेका भाव विभोर हो गए।
गौरतलब है कि 26 फरवरी को भिलाई में बाबा की बारात निकलेगी।

आयोजन की रूपरेखा के बारे में आयोजक दया सिंह ने बताया कि हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर से बाबा की बारात निकलेगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी बाबा की बारात में शामिल होने भिलाई आएंगे।

दया सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के समस्त मंत्रियों को आमंत्रण दिया जा रहा है। प्रदेश भर के 31 हजार से ज्यादा गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है।

Exit mobile version