Site icon Navpradesh

अबूझमाड़ की जनता को दिलाएं शासकीय योजनाओं का बेहतर लाभ

Governor Ms. Anusuiya Uike

नक्सल हिंसा पीडि़त परिवारों और समर्पित नक्सलियों की बेहतरी के कार्य पर दिया बल

रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल (Governor) सुश्री अनुसुईया उइके (Ms. Anusuiya Uike) ने कहा है कि अबूझमाड़ (Abujhmad) जैसे दुर्गम क्षेत्रों (Inaccessible areas) में शासन (Governance) द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बेहतर लाभ (Better profit) वहां की जनता को दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आदिवासियों (Tribals) खास तौर पर अबूझमाडिय़ा (Abujhmad) लोगों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान (Socio-economic regeneration) के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, कौशल विकास और आधारभूत अधोसरंचना के लिए और बेहतर कार्य करने पर बल दिया।

राज्यपाल सुश्री उईके (Ms. Anusuiya Uike) ने आज नारायणपुर (narayanpur) के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला प्रमुखों की समीक्षा बैठक में उक्त निर्देश दिए। उन्होंने खुशी जताई की नक्सल प्रभावित इलाके होने के बावजूद और कठिन परिस्थितियों में सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। राज्यपाल (Governor) ने कहा कि नक्सल हिंसा ग्रस्त पीडि़त परिवारों, उनके बच्चों तथा समर्पित नक्सलियों के लिए राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें ।

इसके साथ ही उनकी बेहतरी के लिए और क्या किया जा सकता है, इस बात पर जोर दिया। उन्होंने नक्सल घटना या स्कूली बच्चों की कमी के कारण बंद हुए स्कूलों के बारे में जानकारी ली। राज्यपाल ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली पीडीएस के साथ ही राशन कार्ड और उज्ज्वला गैस वितरण तथा रिफिलिंग के संबंध में पूछताछ की।

उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता व्यक्त की। कार्ययोजना बनाकर जिला खनिज निधि राशि का उपयोग करने की सलाह दी। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी।

Exit mobile version