रायपुर/नवप्रदेश। राज्यपाल अनुसुईया उइके (Governor Anusuiya Uikey) ने शनिवार को राजभवन में कुलपतियों (vice chancellors), संचालक (director) चिकित्सा शिक्षा के साथ फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों की बैठक ली और विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। राज्यपाल ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्या वाकई गंभीर है। इनके भविष्य को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक समाधान निकाला जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय से फार्मेसी संकाय के महाविद्यालयों के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में हस्तांतरण की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जाए।
इसके लिए वे स्वयं संबंधित विभाग के मंत्री और सचिव से चर्चा करेंगी। राज्यपाल (Governor Anusuiya Uikey) ने कहा कि जब तक ये प्रक्रिया चले तब तक विषयवार शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से हो और प्रैक्टिकल के लिए लैब की भी सुविधा मुहैया कराएं। उन्होंने (Governor Anusuiya Uikey) कहा कि विद्यार्थी भी नियमित रूप से कक्षाओं में जाएं और पढ़ाई में ध्यान केन्द्रित करें। उनकी समस्या का हरसंभव समाधान किया जाएगा। बैठक में उपस्थित संचालक चिकित्सा शिक्षा एआर आदिले ने बताया कि हस्तांतरण की प्रक्रिया के लिए तैयारी की जा रही है। इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है। दोनों विश्वविद्यालय इसके लिए सहमत हैं।