-जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए
नई दिल्ली। Jammu and Kashmir Kathua terror attack: सोमवार 8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस हमले के बाद अब केंद्र सरकार ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने चेतावनी दी ‘हम अपने पांच सैनिकों की हत्या का बदला लेंगे और इन बुरी ताकतों को नष्ट कर देंगे।
आतंकियों को चेतावनी
रक्षा सचिव ने कहा ‘कठुआ जिले के बदनोटा में आतंकवादी हमले (Jammu and Kashmir Kathua terror attack) में हमारे पांच बहादुर जवानों की जान चली गई। मैं इस सर्वोच्च बलिदान से बहुत दुखी हूं। देश के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा को सदैव याद रखा जाएगा और उनके बलिदान को पुरस्कृत किया जाएगा। भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को जरूर नष्ट करेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी जवानों के बलिदान पर गहरा दुख जताया है।
आतंकियों ने कैसे किया हमला?
सेना की गाड़ी कठुआ के बदनोटा के पहाड़ी इलाकों में गश्त के लिए जा रही थी। चूंकि एक तरफ घाटी थी इसलिए गाड़ी की रफ्तार भी धीमी थी, आतंकियों (Jammu and Kashmir Kathua terror attack) ने इसका फायदा उठाया। इसी दौरान पहाड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने अचानक गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन सभी आतंकी जंगल की ओर भाग गये। इस घटना में एक अधिकारी समेत 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 5 घायल जवानों का पठानकोट मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इन आतंकवादियों का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान शुरू किया गया है।