Site icon Navpradesh

हजारों पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, ड्राइंग, म्यूजिक, पीटी टीचर के पद भी

government teacher job, tgt pgt teacher job, delhi government job, navpradesh,

government teacher job

नई दिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। सरकारी शिक्षकों (government teacher job) की हजारों पदों पर भर्ती निकली है। ये नौकरियां पीजीटी, टीजीटी शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए हैं।

ऐसा प्राथमिक स्कूल जहां कुल दर्ज संख्या 6, सभी पहली में ही, पर पढ़ा रहे दो शिक्षक

विभिन्न विषयों में स्नानतक, स्नातकोत्तर के साथ बीएड, बीपीएड किए अभ्यर्थी सरकारी शिक्षकों (government teacher job) की इस र्भी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

आईटीआई वालों को सिर्फ 100 रु. में मिल रही ये सरकारी नौकरियां, पूरा ब्योरा हिंदी में

बीलिब अभ्यर्थियों के लिए भी कई पद रिक्त हैं। टीजीटी के 1342 पद रिक्त हैं। वहीं पीजीटी के 579 पद रिक्त हैं।

दंतेवाड़ा का यह गांव दिलाता है माउंटेन मैन दशरथ मांझी की याद !

इसके अलावा शरीरिक शिक्षा अध्यापक, संगीत शिक्षक, विज्ञान शिक्षक, ड्राइंग टीचर व ग्रंथपाल के भी कई पद रिक्त हैं। ये नौकरियां दिल्ली सरकार द्वारा दी जा जा रही है। इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी 2020 है।ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 24 जनवरी 2020 से होगी।

वर्गवार रिक्त पदों की संख्या प्राप्त करने के लिए क्लिक करें-Link

Exit mobile version