Site icon Navpradesh

कंगना रनौत और टीवी एंकर अर्नब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव स्वीकार…

Government of Maharashtra, legislative council, kangana ranaut, arnab goswami, Against Privilege Abuses,

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने अपने विधान परिषद (legislative council) में आज अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) और टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी (arnab goswami) के खिलाफ विधेषाधिकार हनन (Against Privilege Abuses) का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

दरअल कंगना ने अपने ट्वीट में मुंबई की तुलना पीओके से की था जिस पर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने उन्हें नसीत दी थी। कंगना के खिलाफ देश द्रोह का मामला भी दर्ज हुआ।


वहीं टीवी एंकर अर्नब गोस्वामी ने उद्धव ठाकरे और मुबंई के ‘खिलाफ’ बोलने पर महाराष्ट्र विधान परिषद के अध्यक्ष रामराजे नाइक ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है।

रामराजे नाइक ने कहा, ‘मैंने विशेषाधिकार के उल्लंघन के प्रस्ताव को स्वीकार किया है। इसके लिए गठित एक समिति की अनुपस्थिति में मैं आज (इस प्रस्ताव पर) फैसला करने जा रहा हूं।

https://www.youtube.com/watch?v=2WiNUHMOKUs&t=12s
Navpradesh TV
Exit mobile version