Site icon Navpradesh

Government Job : कांस्टेबल सहित 1411 पदों पर भर्तियां, 29 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जल्द दरें

Government Job,

दिल्ली, नवप्रदेश। पुलिस में नौकरी की चाह रखने वाले लोगों के लिए अच्छा मौका है। आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 29 जुलाई तक है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) और हेड कांस्टेबल (असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (टीपीओ) में 1411 पद रिक्त हैं।

आवेदन पत्र में संशोधन और उसका शुल्क जमा करने के लिए दो अगस्त को वेबसाइट खुलेगी। दोनों वैकेंसी की परीक्षा अक्टूबर में होगी।

पदों की संख्या

कांस्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पद हैं जिनमें से 141 पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

योग्यता और आयु सीमा

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर

योग्यता : 12वीं पास। हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है।

आयु सीमा : आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 30 वर्ष रखी गई है। ओबीसी वर्ग को अधिकतम सीमा में 3 वर्ष, एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल असिस्टेंट वायरलैस ऑपरेटर व टेली प्रिंटर ऑपरेटर (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)

योग्यता : साइंस व मैथ्स विषयों के साथ 12वीं पास या मैकेनिक कम ऑपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जरूरी है।

आयु सीमा : उम्मीदवारों की उम्र 18 से 27 वर्ष होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

कांस्टेबल ड्राइवर व हेड कांस्टेबल एडब्ल्यूओ/टीपीओ दोनों में सिलेक्शन के लिए रिटन एग्जाम पास करने के बाद दौड़ और फिजिकल टेस्ट की परीक्षा होगी। इसके बाद स्किल टेस्ट होगा।

आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार 8 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक ssc.nic.in पर ऑनलाइन मोड में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Exit mobile version