Site icon Navpradesh

Government Employees Union :  दुर्ग में जुटेंगे 17 जुलाई को प्रदेश के कोने-कोने से कर्मचारी-अधिकारी

Government Employees Union,

दुर्ग, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का प्रांतीय सम्मेलन 17 जुलाई को 11 बजे से खालसा पब्लिक स्कूल के सभागार में होगा। प्रथम सत्र में प्रांताध्यक्ष का चुनाव होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ के 146 विकासखंड एवं 29 जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

जिला संरक्षक बाबा चौहान एवं जिला अध्यक्ष विजय लहरे ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य अतिथि अरुण वोरा चेयरमैन हाउसिंग कोर्पोरेशन एवं विधायक दुर्ग,विशेष अतिथि धीरज बाकलीवाल महापौर दुर्ग,पीआर यादव मुख्य संरक्षक तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ,विजय कुमार झा,एम पी आड़े होंगे।अध्यक्षता अजय तिवारी प्रदेश अध्यक्ष करेंगे।

उन्होंने बताया कि सम्मेलन में निवृतमान प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा एवं एम पी आड़े को संघ सेवा सम्मान प्रदान किया जायेगा। गौरतलब है कि विजय कुमार झा कर्मचारियों के अधिकार के आवाज को राजधानी में मुखरता के साथ उठाते रहे है।

उन्होंने बताया कि केंद्र के समान देय तिथि से 34 % महँगाई भत्ता तथा सातवे वेतन पर गृहभाड़ा भत्ता शासन द्वारा स्वीकृति हेतु छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आव्हान पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक 5 दिवसीय कलम बंद काम बंद हड़ताल को सफल बनाने कार्ययोजना पर विशेष चर्चा होगा।

सम्मेलन को सफल बनाने मनीष तिवारी, जी पी उपाध्याय, हर्षवर्धन श्रीवास्तव,जी पी शर्मा,अनिल दिल्लीवार, धर्मेन्द्र देशमुख, बसंत फरीकार,जी एस रावना,एम के वासनिक,अभय सिंह राजपूत,प्रतिभा श्रीवास्तव, कुबेर सिंह, शिव प्रकाश धृतलहरे, लक्ष्मी नारायण मंडावी, विजय राठौर सहित समस्त पदाधिकारियों ने अपील किया है।

Exit mobile version