बाजार में सरकारी कंपनी का ‘जलवा’ ! दो दिनों में स्टॉक 32 से बढ़कर 68 हो गया, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
-निवेशकों की रकम दो दिन में दोगुनी से ज्यादा
मुंबई। IREDA shares: शेयर बाजार में सरकारी कंपनी इरेडा के शेयरों में तेजी है। भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) के शेयर गुरुवार को 15 फीसदी बढ़कर 68.91 रुपये पर पहुंच गए। महज दो दिनों में कंपनी का शेयर 115 फीसदी तक बढ़ गया है। दरअसल, आईपीओ में निवेशकों को इरेडा का शेयर महज 32 रुपये में मिला और अब इसकी कीमत 68.91 रुपये पर पहुंच गई है। बेशक, इरेडा के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या दो दिनों में दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।
आईपीओ में 50 रुपये पर लिस्ट हुआ
सरकारी कंपनी इरेडा के आईपीओ का प्राइस बैंड 30-32 रुपये था। आईपीओ में कंपनी का शेयर 32 रुपये पर अलॉट किया गया था। इरेडा का शेयर 29 नवंबर 2023 को 50 रुपये पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी आई और यह 59.99 रुपये पर बंद हुआ। इसके बाद गुरुवार को यह शेयर 68.91 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है।
भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) का आईपीओ 38.80 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ। रिटेल निवेशकों ने कंपनी के आईपीओ को कोटा से 7.73 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया। साथ ही गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 24.16 गुना सब्सक्राइब हुआ।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) श्रेणी में सभी को 104.57 गुना निवेश किया गया था। कंपनी के आईपीओ को कर्मचारियों के कोटे से 9.80 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशक न्यूनतम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर सकते थे।