कवर्धा, 17 मई। Governance Camp Biroda : राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरोड़ा में शुक्रवार को सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
साहू ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पात्र हितग्राहियों को मौके पर ही सामग्री और स्वीकृति पत्र वितरित किए। समाधान शिविर में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा की गई तथा कई समस्याओं का तत्काल निराकरण किया (Governance Camp Biroda)गया। शिविर में बिरोड़ा सहित सिल्हाटी, भिंभौरी, लाखाटोला, विचारपुर, रक्से, बबई, नरोधी, धनौरा, भगवताटोला और तिलईभाट गांवों से प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया गया।
साहू ने कहा, “मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार सुशासन को प्राथमिकता दे रही है। समाधान शिविरों के माध्यम से सरकार गांव-गांव जाकर जनता की समस्याएं सुन रही है और त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रही है। अधिकारी हर हितग्राही से व्यक्तिगत रूप से मिलें और यदि वे किसी योजना के पात्र हैं तो उन्हें तत्काल लाभ दिया जाए।”
इस अवसर पर उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा, “उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे (Governance Camp Biroda)हैं। उन्होंने करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।”
समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने शासन की इस पहल की प्रशंसा की। लोगों ने बताया कि पहले जिन कार्यों के लिए उन्हें कई बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वे अब एक ही स्थान पर, शीघ्रता से हल हो रहे (Governance Camp Biroda)हैं। शिविर में प्रमुख रूप से श्री लाला राम साहू, राजेंद्र साहू, योगेश साहू, रवि सिंह राजपूत, हुकुम सिंह, लीला धनुक वर्मा, संतोष तिवारी,एवं सभी सरपंच स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।