गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ नवप्रदेश। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना और लघु-मरम्मत कार्यो के तहत स्कूलों की छत, टाइल्स, खिड़की दरवाजा, शौचालय आदि मरम्मत एवं नवीनीकरण के कार्य 15 जून से पहले करने के निर्देश दिए है।
इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को सम्मपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए स्कूल शिक्षा समिति द्वारा इसी सप्ताह से कार्य प्रारंभ कराने और नियमित रूप से प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश (Gorela-Pendra-Marwahi) दिए।
उन्होने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की समीक्षा की
कलेक्टर ने जिले में छूटे हुए सभी परिवारो एवं सदस्यों का अनिवार्य रूप से आयुष्मान कार्ड बनाने और आधार कार्ड अपडेशन के लिए नए सिरे से रोस्टर बनाकर शिविर लगाने के निर्देश दिए।
इसके लिए तीनों जनपद सीईओ को स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास और आधार निगरानी समिति के सदस्यों के समन्वय से स्कूल और आंगनबाड़ी स्तर पर शिविर लगाने और शिविर की जानकारी के लिए मुनादी कराने के लिए निर्देश (Gorela-Pendra-Marwahi) दिए।
कलेक्टर ने गोठानों में आजीविका गतिविधियों के तहत शत प्रतिशत गौठान समूहों को बकरी पालन-मुर्गी पालन, डेयरी व्यवसाय आदि के लिए प्राथमिकता से अधोसंरचना के कार्य एवं योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
उन्होने रीपा, गौठानों और स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित एवं निर्मित सामग्रियों का उपयोग अनिवार्य रूप से शासकीय प्रयोजनों में करने के निर्देश दिए। उन्होने इनके द्वारा उत्पादित नमकीन-मिक्चर, मसाला, पापड़, आचार, बड़ी, दाल, तेल, सुगंधित चावल, पूजन सामाग्री,
एलईडी बल्ब, कागज प्लेट-कप, सब्जी भाजी आदि की आपूर्ती स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अनिवार्य रूप से कराने के साथ ही शासकीय बैठक, कार्यशाला आदि में भी अनिवार्य रूप से उपयोग करने के निर्देश (Gorela-Pendra-Marwahi) दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी नवनिर्मित शासकीय भवनों की पुताई के लिए गोबर पेंट का ही प्रयोग करें। इसके लिए सभी विभाग प्रमुख अपनी आवश्यकतानुसार मांग पत्र भेजें ताकि गोबर पेंट की आपूर्ति समय पर मांग के अनुरूप सुनिश्चित हो सके।
उन्होने तीनों जनपद सीईओ एवं मनरेगा योजना से सम्बद्ध विभागों को सामाजिक अंकेक्षण में वसूली वाले प्रकरणों की जांच कराकर लंबित प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही नरवा विकास के तहत स्वीकृत हो चुके अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने और सभी निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत कार्यों को बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेंद्र सिंह एवं श्री आनंद रूप तिवारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।