सासाराम/नवप्रदेश। Goods Train : बिहार के सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। यह हादसा दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन के कुम्हऊ स्टेशन के पास हुआ।
हादसे के चलते कई गया-हावड़ा रूट की ट्रेनें प्रभावित हो गईं। रेलकर्मी राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे की कई तस्वीरे भी सामने आई हैं जिसमें देखा जा सकता है कि डिब्बे के पार्ट्स-पुर्जे इधर उधर (Goods Train) बिखर गए हैं।
रेलवे मंत्रालय ने भी किया ट्वीट
रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डीडीयू मंडल के डीडीयू -गया ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड के कुम्हऊ स्टेशन पर आज 21 सितंबर को 06.30 बजे मालगाड़ी के 20 वैगन के अवपथन के कारण अप,डाउन एवं रिवर्सल लाइन बाधित है। मंडल/मुख्यालय से अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर शीघ्र ही पहुंच रही है। रिस्टोरेशन कार्य प्रगति (Goods Train) पर है।