Site icon Navpradesh

Good Samaritans Award of Raipur Police : सड़क दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने वाले सम्मानित

Good Samaritans Award of Raipur Police :

Good Samaritans Award of Raipur Police :

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने 6 गुड सेमेरिटंस को किया पुरस्कृत

रायपुर/नवप्रदेश। Good Samaritans Award of Raipur Police : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और घायलों के त्वरित उपचार के लिए घायलों को मदद पहुंचाने वालों को सम्मानित करने गुड सेमेरिटंस कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत छह लोगों को एसएसपी संतोष सिंह के दिशा के निर्देश पर सम्मानित किया। लोगों ने हादसे के दौरान घायलों की जान बचाने अहम भूमिका निभाई।

डीएसपी यातायात गुरजीत सिंह के मुताबिक दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराने वाले व्यक्तियों को गुड सेमेरिटंस अर्थात नेक व्यक्ति की संज्ञा देते हुए इन्हे प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया गया। प्रतिमाह ऐसे नेक इंसान को सम्मानित करने के निर्देश दिए गये थे।

इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा त्वरित सहायता पहुंचा कर जान बचाने वाले 06 गुड सेमेरिटंस को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर ओमप्रकाश शर्मा भी उपस्थित थे।

डीएसपी ने बताया देश में प्रति वर्ष सडक़ दुर्घटना में लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होती है, जिसका प्रमुख कारण घायलों को त्वरित चिकित्सा सहायता नही मिलने के कारण होता है। सडक़ दुर्घटना के दौरान 30 मिनट का समय गोल्डन आवर कहलाता है इस दौरान यदि घायल व्यक्ति को किसी भी प्रकार से हास्पिटल तक पहुंचा दिया जाता है या फिर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करा दिया जाता है तो घायल की जान बचाई जा सकती है।

किन्तु अधिकांश सडक़ दुर्घटनों में लोगों द्वारा बार बार पेशी जाना पड़ेगा व पुलिस द्वारा बार बार पूछताछ के लिए आना पड़ेगा परेशानी होगी सोचकर मोबाइल फोन से विडियों फोटो बना लिया जाता है किन्तु घायल की जान बचाने हेतु कोई उपाय नही किया जाता जिससे घायल व्यक्ति त्वरित उपचार के अभाव में दम तोड़ देता है।

जिसे दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायुपर संतोष कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि थाना क्षेत्र में घटित दुर्घटना में घायल को त्वरित सहायता पहुंचाने हेतु गुड सेमेरिटंस का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने एवं घायल को त्वरित सहायता पहुंचाकर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटंस को प्रोत्साहित व पुरस्कृत करने हेतु उपस्थित कराने निर्देशित किया गया है।

ये हुए सम्मानित

Exit mobile version