एनडीआरएफ की टीम पाईप से मजदूरों तक पहुंच रही
उत्तरकाशी। NDRF team entered the tunnel: उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूर कुछ ही समय में बाहर आने वाले है। रेस्क्यू टीम लगातार काम कर रही है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही बाधा के बाद अब रैट होल माइनिंग से सुरंग के उपरी हिस्से से ड्रिलिंग की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही टनल के अंदर फंसे मजदूर बाहर आ जाएंगे।
- एनडीआरएफ की टीम पाईप से मजदूरों तक पहुंच रही।
- एक एक करके पाईप से बाहर आएंगे मजदूर।
- सुरंग के बाहर एंबुलेंस तैनात कर दी गई है।
- एनडीआरएफ टीमें अलर्ट पर आ गई हैं। गद्दे भी सुरंग में पहुंचा दिए गए हैं।
- वर्टिकल खुदाई भी 86 में से 44 मीटर हो चुकी है।
- शाम तक रेस्क्यू पूरा हो जाए और मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा