Site icon Navpradesh

Good News for Medical Students : MCI से मिली 150 सीटों की मंजूरी, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज में फिर होगी MBBS की पढ़ाई…स्वास्थ्य मंत्री ने की ट्वीट

Good News for Medical Students: 150 seats approved by MCI, MBBS will be studied again in Chandulal Chandrakar Medical College... Health Minister tweeted

Good News for Medical Students

रायपुर/नवप्रदेश। Good News for Medical Students : मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। राज्य के एक और मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है।

4 सालों के बाद दुर्ग के सरकारी चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने एमबीबीएस की 150 सीटों को मान्यता दे दी है। इस बात की जानकारी स्वाथ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर दे दी है। अब एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की सीट भी बढ़ जाएगी। 

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी

दरअसल छत्तीसगढ़ में लगातार मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल रही है। इसके चलते मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए ये बड़ी राहत है। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ने ट्वीट कर बताया है कि दुर्ग के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान से 150 सीटों के लिए दाखिले की अनुमति मिल गई है। राज्य में इस चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से सभी मेडिकल स्टूडेंट के लिए (Good News for Medical Students) लाभदायक सिद्ध होगी। 

गौरतलब है कि, MCI ने साल 2017 में चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद यहां एमबीबीएस की मान्यता को समाप्त कर दिया था। इसके बाद चार सालों तक इसे मान्यता नहीं मिली। साल 2020 में छत्तीसगढ़ शासन इस कॉलेज का अधिगृहण किया।

Exit mobile version