नई दिल्ली। Good News CORONA: छत्तीसगढ़ , दिल्ली और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आयी जबकि अन्य राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों में इनकी संख्या में बढ़ोतरी हुई।
छत्तीसगढ़ (Good News CORONA) में सक्रिय मामलों में 2937 की कमी आयी जबकि दिल्ली में यह संख्या 211 और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में नौ रही। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों में सर्वाधिक 18,721 की बढ़ोतरी हुई , वहीं कर्नाटक में 17,030 , केरल में 16,961 , महाराष्ट्र में 11,915 तथा राजस्थान में 10,795 सक्रिय मामले बढ़े।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Good News CORONA) की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,14,835 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गयी। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,91,428 हो गयी है ।
दूसरी तरफ रिकॉर्ड 1,78,841 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2104 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,657 हो गया है।