Covid Vaccin: प्रदेश में बढ़ेगी रफ़्तार
रायपुर/नवप्रदेश। Covid Vaccin:कोरोना वैक्सीन के आभाव ने छत्तीसगढ़ में टीकाकरण बुरी तरह से प्रभावित हुआ। लेकिन आज कोविशिल्ड वैक्सीन की खुराक रायपुर पहुँचने से काफी राहत मिली है। सोमवार दोपहर विशेष विमान से 1 लाख 24 हज़ार से ज्यादा कोविशिल्ड वैक्सीन डोज राजधानी के विमानतल पहुंची हैं।
सोमवार को पहुंची वैक्सीन को राज्य भंडार गृह में रखा गया जहां से विभिन्न केंद्रों में भेजा जायेगा। सोमवार को मिले 1 लाख 24 हज़ार से ज्यादा टीका (Covid Vaccin) सहित प्रदेश में बीते 12 दिनों में करीब 6 लाख वैक्सीन खुराक पहुँच चुकी हैं। इससे पहले 7 जुलाई को कोविशील्ड की खुराक कुल 2.49 लाख राजधानी पहुंची थी।
इधर राज्य में वैक्सीन की कमी को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी मना था। सिंहदेव की माने तो प्रदेश में 35 से 40हजार वैक्सीन (Covid Vaccin) प्रतिदिन लगाया जा रहा है। वैक्सीन की कमी के चलते रफ़्तार काफी धीमी हो गई थी, जो अब फिर रफ़्तार पकड़ेगी।
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की उपलबध्ता पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महज दो लाख से कम वैक्सीन ही स्टॉक में है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार की ओर से देरी के कारण प्रदेश में टीकाकरण में दिक्क्तें आना लाजमी है।