Site icon Navpradesh

Good News : छत्तीसगढ़ में  राशन कार्ड धारकों की बल्ले-बल्ले, अब खाद्य विभाग लोगों को देने जा रही ये सुविधा…

रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के पात्र राशन कार्ड धारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र राशन कार्ड धारियों को अप्रैल और मई माह राशन एक साथ देने का निर्णय लिया गया (Good News) है।

इस संदर्भ में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में कस्टम मिलिंग के पश्चात चावल उपार्जन के लिए गोदामों में पर्याप्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य शासन द्वारा पीडीएस एवं सार्वभौम पीडीएस के तहत प्रचलित सभी राशनकार्डधारियों को माह अप्रैल और मई का चावल एक साथ वितरण करने का निर्णय लिया गया (Good News) है।

खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राशन कार्ड धारियों को माह अप्रैल और मई का राशन वितरण किए जाने हेतु खाद्यान्न का भंडारण उचित मूल्य दुकानों में समय पर किया जाए तथा

अन्नवितरण पोर्टल में इस संबंध में माहवार वितरण दशार्ने के लिए आवश्यक व्यवस्था किया जाए। भंडारित खाद्यान्न की निगरानी समिति तथा खाद्य अधिकारियों के माध्यम से पुष्टि कराया (Good News) जाए।

पत्र में यह भी कहा गया है कि दो माह के चावल वितरण संबंधी सूचना राशन कार्डधारियों को मुनादी और उचित मूल्य की दुकानों पर पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित कर की जाए। चावल को छोड़कर शेष राशन सामग्री जैसे नमक, शक्कर, कैरोसीन और चना आदि माहवार पात्रतानुसार वितरण करने को कहा गया है।

Exit mobile version