Site icon Navpradesh

BREAKING : छग में होने जा रहा यह खास टूर्नामेंट, सीएम को मिला न्योता

Golf Tournament in Chhattisgarh, chhattisgarh open golf tournament, navpradesh,

golf tournament in chhattisgarh, cm get invitation

Golf Tournament in Chhattisgarh : गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेके्रटरी ने सीएम से की भेंट

रायपुर/नवप्रदेश। Golf Tournament in Chhattisgarh : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुरुवार को यहां उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी आर्यवीर ने सौजन्य मुलाकात की।

उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि गोल्फ (Golf Tournament in Chhattisgarh) फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ ओपन गोल्फ टूर्नामेंटÓ का आयोजन किया जा रहा है।

नवा रायपुर के सेक्टर 24 स्थित मेफेयर गोल्फ कोर्स में फरवरी माह के अंतिम सप्ताह या मार्च माह में इस टूर्नामेंट का आयोजन प्रस्तावित है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में शामिल होने का आग्रह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया। रायपुर स्थित गोल्फ कोर्स के संस्थापक महेश वाधवानी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन के लिए आर्यवीर और वाधवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पहुंचेंगे इन देशों के खिलाड़ी :

आर्यवीर ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने एवं गोल्फ के प्रति नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में भारत, जापान और कोरिया जैसे देशों से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इन्वेस्टमेंट मीट का भी होगा आयोजन :

रायपुर गोल्फ कोर्स के संस्थापक महेश वाधवानी ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न देशों की एम्बेसी के प्रतिनिधि, बिजनेस कम्युनिटी और कॉरपोरेट जगत के दिग्गज भी शामिल होंगे। इस तरह इस टूर्नामेंट के साथ ही इन्वेस्टमेंट मीट का भव्य आयोजन होगा, जिससे राज्य में निवेश के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

Exit mobile version