हमारे विशेष खेल संवाददाता नितेश छाबड़ा की विशेष रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (Chhattisgarh Cricket Premier League) ने पिछले दिनों प्रेस वार्ता कर आगामी जून माह में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के आयोजन का ऐलान किया है। यह जानकारी भी दी गई कि इस लीग के लिए बीसीसीआई से हरी झंडी मिल चुकी है और इसका आयोजन बीसीसीआई की छत्रछाया में उनके ही मार्गदर्शन से होगा। इस ऐलान से छत्तीसगढ़ के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
दरअसल राज्य के युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा के अनुरूप प्रदर्शन के लिए बहुत अधिक मौके नही मिल पाते। ऐसे क्रिकेटर जो भविष्य में आईपीएल एवं भारतीय टीम की ब्लू जर्सी का सपना देखते है, उन्हें इस टूर्नामेंट से सपनों को साकार करने के लिए एक बड़ा कदम आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा।
सितंबर 2023 में भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने एक प्रेस वार्ता बुलाई थी, जिसमें अक्टूबर 2023 में छत्तीसगढ़ आमंत्रण टूर्नामेंट के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई थी। उसी दौरान मैंने सवाल किया था कि क्या यह टूर्नामेंट आने वाले समय में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आधार बनेगा, तब उन्होंने जवाब दिया था कि “बिल्कुल हम अपने राज्य में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अपने खिलाड़ियो के पूल को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे आगे हमें प्रीमियर लीग के लिए अनेक खिलाड़ी तैयार नजर आएँ। इसके बाद हम छत्तीसगढ़ राज्य में लीग का आयोजन करने में समर्थ होंगे”
अब यह आयोजन आकर लेने लगा है। पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। अक्टूबर 2023 में संघ ने महिला एवं पुरुष वर्ग के आमंत्रण टूर्नामेंट का आयोजन किया, फिर बीसीसीआई ने राष्ट्रीय महिला टूर्नामेंट के अंतिम चरण के मैच और फाइनल का आयोजन किया। इसके अलावा बोर्ड की अलग अलग ट्रॉफी के मैचों के साथ साथ इस सत्र में रायपुर के स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के भी चार मैचों का आयोजन हुआ है।
साथ ही बोर्ड के विभिन्न कैटेगरी के मैच और राज्य संघ के विभिन्न वर्ग के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं भी संघ ने उपलब्ध कराई हैं, मसलन प्रैक्टिस, टूर के दौरान ठहरने के लिए अच्छे होटल्स और एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए सही ट्रांसपोर्ट सुविधा इनमें से मुख्य है। इन सुविधाओं का मकसद बिल्कुल साफ था कि खिलाड़ियो का मुख्य फोकस अपने खेल को निखारने और अच्छे प्रदर्शन पर रहे। यह कार्य क्रिकेट संघ ने बखूबी किया है।
बात की जाए इस लीग की तो प्रारंभिक तौर पर यह जानकारी सामने आई है कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ छत्तीसगढ़ के ही खिलाड़ी ही प्रतिभागी होंगे। यह एक बहुत ही अच्छा फैसला है। इन खिलाड़ियों को चार कैटेगिरी में रखा जाएगा। ए कैटेगरी में आइकॉन खिलाड़ी होंगे। बी में रणजी खिलाड़ी, सी केटेगरी में अंडर 19 खिलाड़ी और डी में जिले स्तर पर खेल रहे खिलाड़ियो को मौका दिया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें होंगी और हर टीम में 16 से 20 खिलाड़ी तक हो सकते हैं। इस तरह देखा जाए तो 100 से 120 खिलाड़ियो को इस लीग में मौका मिलेगा ।
इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण टीवी के साथ साथ इंटरनेट मीडिया पर भी होगा। जल्दी ही टीम के नामों की घोषणा होगी। उसके बाद टीम बनाने की प्रक्रिया में खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से ख़रीदा जाएगा, जो कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में बहुत ही बड़ा मील का पत्थर एवं रोचक कदम साबित होगा। इस टूर्नामेंट के संचालन के लिए राज्य संघ ने अलग से गवर्निंग काउंसिल का भी गठन कर दिया है, जिसके अध्यक्ष प्रमोद शंकर शर्मा हैं।
राज्य के स्टार खिलाड़ियों की बात करें तो वर्तमान कप्तान अमनदीप खरे 2016 के अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हरप्रीत सिंग भाटिया, अजय मंडल एवं शशांक सिंह आईपीएल में अलग अलग फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आशीष चौहान ने गेंदबाजी में और शशांक चंद्राकर ने बल्लेबाजी में मुंबई के विरुद्ध अच्छा प्रदर्शन किया है। ज़ाहिर है कि इन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा बोली लगेगी। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि नवोदित खिलाड़ियों पर कितना दांव लगता है।
ऐसा नही है कि इससे पहले खिलाड़ियों को मौके नहीं मिले हैं, पर यह पहली बार होगा कि युवाओं को इतना बड़ा मंच मिलेगा। स्टेडियम में 50000 दर्शक होंगे। वहीं टीवी ओर इंटरनेट मीडिया के जरिये इसे छत्तीसगढ़ वासियों के साथ साथ पूरा भारतवर्ष देख रहा होगा। मैदान में राज्य और बीसीसीआई के आला अधिकारी होंगे और साथ ही आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजी की भी नजर इस टूर्नामेंट पर होगी। यह समय होगा कुछ कर दिखाने का। अधिकतर क्रिकेटरों के परिवार जन, मित्र एवं उनके फैंस पहली बार उन्हें टीवी पर खेलते हुए देखेंगे।
संघ के इन प्रयत्नों से एक बात तो साफ है कि छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का भविष्य काफी उज्ज्वल है। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाशाली क्रिकेटरों की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें तराशने की। पिछले महीने रायपुर में खेले गए रणजी मैच में छत्तीसगढ़ ने मुंबई को कड़ी टक्कर दी थी और सिर्फ दो रनों के अंतर से छत्तीसगढ़ पहली पारी के आधार पर जीत से वंचित रह गया था। अमनदीप खरे ने छत्तीसगढ़ की पहली पारी में बेहतरीन 143 रन बनाए थे, जबकि आशीष चौहान और अजय मंडल ने शानदार गेंदबाजी की थी। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने यह बहुत ही अच्छा कदम उठाया है।