नई दिल्ली, नवप्रदेश। अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए अच्छी खबर हो सकती है। इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। ऐसे में गिफ्ट देने लोगों की सोना पहली पसंद होती है।
लंबी उठापटक के बाद एक बार फिर सोने की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही (Gold Price Fall) है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं। तो जल्दी कर लीजिये आने वाले दिनों में सोने कीमतों में फिर तेजी आने के आसार हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 59,080 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,950 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर (Gold Price Fall) दिखा।
सोमवार को चांदी में भी हल्की गिरावट देखी गई है। वहीं कारोबार शुरु होते ही 0.95 प्रतिशत की गिरावट पर ट्रेड करने लगी। सोने की कीमतों में 270 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं एमसीएक्स पर सोना बढ़त के साथ ट्रेड करता (Gold Price Fall) दिखा।
चांदी की घरेलू कीमतों में भी सोमवार को गिरावट देखी गई। चांदी की कीमत 320 रुपये से घटकर 71,780 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। वायदा बाजार में भी चांदी गिरकर ट्रेड करती रही। एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 0.12 फीसदी गिरकर 72,130 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखा।