Corona virus पर नोबेल विजेता का दावा- यह प्राकृतिक नहीं मानव निर्मित, एड्स…
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन पर उठते रहे हैं सवाल
नई दिल्ली/नवप्रदेश। कोरोना वायरस (orona virus) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। इस खुलासे की मानें तो कोरोना वायरस प्राकृतिक नहीं है, बल्कि यह मानव निर्मित (man made) है। फ्रांस के वायरोलॉजिस्ट और मेडिसिन नोबेल पुरस्कार (nobel laureates) विजेता ल्यूक मॉन्टैग्नियर (luc montagnier claim) ने यह दावा किया है। नोबेल लॉरिएट ने कहा कि वैश्विक महमारी बन चुका कोरोना वायरस (corona virus) मानव निर्मित (man made) है। ल्यूक मॉन्टैग्नियर (luc montagnier claim) का कहना है कि ये वायरस चीन के लैबोरेटरी में एड्स के वायरस के खिलाफ वैक्सीन बनाते समय इंसानों के द्वारा बनाया गया।
ल्यूक मॉन्टैग्नियर ने हाल ही में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में ये दावा किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (corona virus) की रचना में एचआईवी और मलेरिया के रोगाणु की उपस्थिति अत्यधिक संदिग्ध है। इसकी उत्पत्ति प्राकृतिक तौर पर नहीं हो सकती।
मॉन्टैग्नियर ने चीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि वुहान शहर की प्रयोग शाला वुहान नेशनल बायोसेफ्टी लैबोरेटरी में एक हादसे के दौरान ही कोरोना वायरस (corona virus) का जन्म हुआ है। उनके मुताबिक इस लैब में वर्षों पहले से ही कोरोना वायरस पर प्रयोग चल रहा था।
अमेरिका भी कर रहा है जांच
मॉन्टैग्नियर के आरोप दो दिन पहले ही अमेरिका ने वायरस के रिसाव की संबंधी इन खबरों की जांच शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस जांच में खास रुचित ले रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका हर चीज की जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये वायरस पूरी दुनिया और अमेरिका में कैसे फैल गया और कैसे इतनी बड़ी महामारी पैदा कर दी इन सभी चीजों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका जानता था कि वुहान लैब में अत्यधिक संक्रामक सामग्री है।
दावे को फ्रांस के वैज्ञानिक ने ही नकारा
एक अन्य फ्रांसीसी वायरोलॉजिस्ट एटिएन सिमोन लोरीयर ने का दावा किया है कि मॉन्टैग्नियर के दावे का कोई मतलब नहीं है, ये बहुत छोटे तत्व हैं जो हम प्रकृति में एक ही परिवार के अन्य वायरस में पाते हैं।
चीन पहले सही खबरों का करता आ रहा खंडन
कोरोनो वायरस को लेकर सोशल मीडिया में काफी समय से चीन पर सवाल उठाने वाली खबरें आ रही हैं। हालांकि चीन ने इस आरोप का खंडन किया है कि कोरोना वायरस की उत्पत्ति वुहान के लैब में हुई है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख और अन्य के सामने कहा कि, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि प्रयोगशाला से संक्रमण शुरू हुआ है और इस तरह के दावे का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं था।