Site icon Navpradesh

हमले से पहले पाकिस्तान को सूचना देना मुखबिरी: पवन खेड़ा

Giving information to Pakistan before the attack was like spying: Pawan Khera

Pawan Khera

-कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मांगा जवाब

नई दिल्ली। Pawan Khera: एआईसीसी मीडिया विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा ने आज देश के विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर गंभीर आरोप लगाए है। पवन खेड़ा ने कहा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने खुद मीडिया एजेंसियों को बताया कि हमने हमला करने से पहले पाकिस्तान को सूचित कर दिया था।

पवन खेड़ा ने पूछे ये सवाल

श्री खेड़ा ने कहा कि दरअसल इसे कूटनीति नहीं बल्कि मुखबिरी कहा जाता है। विदेश मंत्री ने जो बोला उसे सबने सुना- फिर भी इसपर लीपापोती की जा रही है। क्या इसी मुखबिरी की वजह से मसूद अज़हर जि़ंदा बच गया और हाफिज सईद जि़ंदा भाग गया? क्या देश को जानने का हक़ नहीं है कि पाकिस्तान को हमले की सूचना देकर मसूद अज़हर को दोबारा बचाया गया, क्योंकि इससे पहले मसूद अज़हर को कंधार हाईजैक के समय छोड़ा गया था।

विदेश मंत्री का यह बयान संवेदनशील है, क्योंकि इस बयान से तो यही लगता है कि आतंकी अपने ठिकानों से भाग गए होंगे। ऐसा क्यों किया गया, इस पर प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री को जवाब देना होगा।

Exit mobile version