बागपत, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के बागपत जिले से गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने अपनी ही कक्षा 7 छात्रा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। नाबालिग छात्रा बेहोशी की हालत में पड़ी मिली। जिसके बाद स्कूल के दर्जनों छात्राओं ने जमकर हंगामा किया।
दरअसल, पूरा मामला बागपत कोतवाली थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 की है। जहां स्कूल में तैनात एक शिक्षक ने कक्षा 7 की एक छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की। नाबालिग अचेत अवस्था में मिली तो दर्जनों छात्रों ने स्कूल में हंगामा काट दिया।
वहीं घटना की जानकारी छात्रा को परिजनों को लेकर तो अन्य लोगों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने शिक्षक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।