Site icon Navpradesh

Girl Skeleton Found : कॉलेज छात्रा का जंगल में मिला कंकाल, हत्या की आशंका

बालोद, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ बालोद जिले के पर्रेगुड़ा गांव स्थित भोला पठार के जंगल में एक युवती का कंकाल मिला है। आसपास बाल और चूड़ी मिलने से ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ये लड़की का है। पास ही मोबाइल भी पड़ा मिला।

बुधवार सुबह भोला पठार पर कुछ ग्रामीणों ने इसे देखा। लोगों ने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। मामले की गंभीरता को समझकर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल की जांच (Girl Skeleton Found) की। मौके से कंकाल बरामद कर लिया गया, जिसके हाथ की हड्डियों में चूड़ी फंसी हुई मिली।

सैंडल और बैग भी मिले। पुलिस ने जब बैग की जांच की, तो उसके अंदर से एडमिट कार्ड बरामद हुआ है। जो गुरूर के मां बहादुर कलारिन कॉलेज का है और उस पर स्टूडेंट का नाम कविता (22 वर्ष), पिता का नाम मिश्रीलाल और मां का नाम रेवती बाई लिखा हुआ है। परिचय पत्र के मुताबिक, छात्रा बीए सेकेंड ईयर में पढ़ती (Girl Skeleton Found) थी।

30 मार्च से थी लापता : एडमिट कार्ड से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुरूर थाना पुलिस से संपर्क किया, जहां पता चला कि 30 मार्च को इस युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। युवती बोडऱा गांव निवासी थी।

फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कंकाल को फ ॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है, ताकि वो युवती का है या नहीं, मौत हुए कितना समय हो गया है और वजह क्या है, ये बातें पता चल (Girl Skeleton Found) सके।

डीएनए टेस्ट कराएगी पुलिस : माता-पिता का सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा, ताकि पता चल सके कि मृत युवती कविता ही है या नहीं। फिलहाल पुलिस ने युवती के माता-पिता से संपर्क किया है।

उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है। पुलिस मृत युवती के कॉलेज जाकर वहां प्रबंधन और उसके दोस्तों से भी पूछताछ की तैयारी में है, ताकि पता चल सके कि आखिरी बार उसे किसके साथ देखा गया था। घटना से पहले युवती की मनोदशा क्या थी।

हत्या की आशंका : अकेली लड़की इस जंगल तक कैसे आई होगी, क्योंकि कंकाल के पास न तो साइकिल या स्कूटी मिला है और न तो यहां तक आने के लिए कोई सीधी सवारी मिलती है।

लोगों ने आशंका जताई कि वो किसी के साथ ही आई होगी। इसलिए मामला हत्या का भी हो सकता है। वहीं पुलिस का कहना है कि फ ॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजहों का खुलासा हो सकेगा।

Exit mobile version