Site icon Navpradesh

जिस लड़की से होनी थी शादी वही कर रही थी ब्लैकमेल, वायरल हुआ वीडियो…

girl, fiance, blackmail, rajasthan, navpradesh,

girl blackmail fiance

पाली / ए.। जिस लड़की (girl) से शादी होने वाली थी, वही लड़की अपने मंगेतर (fiance) को ब्लैकमेल (blackmail) कर रही थी। आखिरकार तंग आकर लड़के यानी लड़की के मंगेतर (fiance) ने खुदकुशी कर ली। मामला राजस्थान (rajasthan) के पाली जिले के सोजत थाना क्षेत्र का है। यहां के बिलावास गांव में एक युवक ने मंगेतर के ब्लैकमेल करने पर आत्महत्या कर ली।
युवक मुंबई में काम करता था, जो लॉकडाउन के चलते गांव लौटा था। युवक शनिवार रात को ही बिलाड़ा में अपनी मंगेतर से मिलकर लौटा था और रविवार को उसने आत्महत्या कर ली।

सोमवार को सोशल मीडिया पर युवक का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपनी मंगेतर एवं उसकी बहन पर ब्लैकमेल (blackmail) कर उसकी जिंदगी तबाह करने के आरोप लगा रहा है। पुलिस के अनुसार राजस्थान (rajasthan) केे सोजत थाना क्षेत्र के बिलावास गांव का अमरलाल आगलेचा मुंबई में रहता था जिसकी सगाई बिलाड़ा की एक युवती से हो रखी थी।

वायरल वीडियो में ये आरोप लगाए युवक ने

वायरल वीडियों में युवक ने आरोप लगाया कि वह मंगेतर के साथ मार्च के पहले सप्ताह में जोधपुर गया। मंगेतर ने तीन बार उससे 50-50 हजार रुपए ऐंठे। उसने जोधपुर में साथ मूवी देखी, मंदिर गए, तब भी उसे रुपए दिए।

वह उससे ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए मांग रही थी। इतने पैसे कहां से लाता। हिम्मत नहीं थी कि घर वालों को सब बता सकूं। शादी के लिए कहने पर मंगेतर ने ढाई लाख रुपए मांगे और नहीं देने पर उसे एवं दोस्तों को सामूहिक दुष्कर्म में फंसाने की धमकी दी।

Exit mobile version