Girl Cheat 16 youths : एक युवक के समझ में जब यह बात आई
पिंपरी चिंचवड़। Girl Cheat 16 boys : सोशल मीडिया पर इन दिनों कई डेटिंग ऐप है। लेकिन ये ऐप अब अपराध का नया अड्डा बनते जा रहे हैं। एक महिला द्वारा डेटिंग साइट के इस्तेमाल के जरिए 14 युवकों से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
इस खबर में आप जिस युवती (Girl Cheat 16 boys) की तस्वीर देख रहे हैं, उसने डेटिंग ऐप के जरिए 16 युवकों को अपने जाल में फंसाकर उनसे महंगे जेवर हथिया लिए। एक युवक के समझ में जब यह बात आई तो उसने पुलिस में शिकायत की। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हो सका।
पुलिस ने भी खेला स्मार्ट गेम
ये लड़की (Girl Cheat 16 boys) इतनी चालाक है पुलिस को इस तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा। जिस डेटिंग ऐप पर वह युवकों से दोस्ती करने के लिए अपना अकाउंट ओपन करती थी उस अकाउंट को वह डिलीट कर देती थी। लेकिन मामले को पुलिस ने भी चुनौती के रूप में स्वीकार किया। और पुलिस ने स्मार्ट गेम खलते हुए उसे पकड़ लिया।
16 में से 4 ने ही की शिकायत :
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये युवती पुणे के साधुवासवणी रोड स्थिति एक संभ्रांत सोसायटी की रहने वाली है। नाम सायली काले है। पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसने 16 युवकों के पास से जो भी लूटा था वो सभी सामान मिल। इसमें सोन की चेन, अंगूठियां और महंगे मोबाइ शामिल है। करीब 15 लाख से ज्यादा कीमत के ये सभी सामान पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। खास बात यह है कि 16 में से चार लड़कों ने सायली के खिलाफ शिकायत की। बाकी को लग रहा था इससे उनकी बेइज्जती हो जाएगी।