Site icon Navpradesh

आज का बेबाक : घुंघरू सेठ की हालत जैसे जल बिन मछली

Ghunghru Seth's condition is like a fish without water

Ghunghru Seth's condition is like a fish without water

Ghunghru Seth’s condition is like a fish without water: घुंघरू सेठ ने नई दिल्ली के रंगमंच पर हर तरह की नौटंकी की। कत्थक से लेकर लुंगी डांस तक सभी प्रकार के नाच किये लेकिन दिल्ली वालो ने उनके घुंघरू तोड़ कर रख दिये।

ऐसे में नाचने के आदी हो चुके घुंघरू सेठ अब पंजाब में भांगड़ा करने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल उनकी हालत जल बिन मछली और नृत्य बिन बिजली की तरह हो गई है।

इससे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की टेंशन बढ़ गई है। उनके पटियाला पैग का कोटा बढ़ गया है। घुंघरू सेठ कभी भी उनसे कह सकते हैं कि – सड्डा हक इत्थे रख।

Exit mobile version